Spread the love

पाकुड़ (सुमित भगत) जिला जनसंपर्क कार्यालय पाकुड़ के तत्वावधान में रविवार को जिला के हिरणपुर प्रखंड के घाघरजानी, रामनाथपुर पंचायत एवं महेशपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में स्थानीय भाषा में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर ग्रामीणों को सरकार की योजना को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत, नशा मुक्ति अभियान, शिक्षा का अधिकार, डायन प्रथा उन्मूलन, उज्जवला योजना, सुकन्या योजना आदि के प्रति जानकारी दी। लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों से अवगत कराया गया। आम लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से अपना व अपने परिवार व आसपास के लोगों का बचाव कैसे करें, के प्रति जागरूक किया गया। नुक्कड नाटक का मंचन कर कालाकारों ने आमजनों को जानकारी दी कि कोविड़-19 से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को जिला के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना प्रतिरोधक टीका लगाये जा रहे हैं। अपने नजदीकी सेंटर में जाकर टीका अवश्य ले। इसके अलावा टीकाकरण के लिए मोबाइल वैन भी संचालित हैे।

You missed