Spread the love

सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में पूजन-हवन के साथ हुआ सत्रारंभ…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला के प्रांगण में भक्ति और उल्लास के साथ पूजन-हवन किया गया। हिरंबो आचार्य और रंजन आचार्य ने पूजन-हवन किए। विधिवत रूप से पूजन-हवन के पश्चात इस सत्र की शुरुआत की गई। परंपरा के मुताबिक हर वर्ष पूजन-हवन के साथ ही सत्रारंभ किया जाता है।

Advertisements
Advertisements

इस अवसर पर प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य ने सभी को नए सत्र की शुभकामनाएं दी। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि नया सत्र पूरे विद्यालय के लिए गौरव का क्षण हो। हम सभी पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। जिससे हमारे छात्र-छात्राओं की उत्तरोत्तर प्रगति संभव हो सके और हम इस सत्र में नई ऊंचाई प्राप्त कर सकें। इससे पहले विगत दो दिन विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष रमानाथ आचार्य की अध्यक्षता में कार्यशाला का अयोजन किया गया।

इसमें सबसे पहले विषय प्रमुख एवं सहप्रमुख के चयन के साथ विभागों का भी बंटवारा किया गया। पूरे वर्ष भर की कार्ययोजना तैयार करने के पश्चात पठन-पाठन पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इसे और अधिक कारगर कैसे बनाया जाय, इस पर विचार मंथन किया गया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य तुषार कांत पति के साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Advertisements