चाकुलिया: रामनवमी और ईद को लेकर शांति समिति का हुआ बैठक, पर्व को भाईचारे के साथ मनाने का दिया निर्देश
(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया थाना में शुक्रवार को रामनवमी और ईद को लेकर शांति समिति की बैठक घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजुर की अध्यक्षता में की गई. बैठक में अखाड़ा समिति के सदस्यों ने पदाधिकारियों से रामनवमी के दिन मांस और मछली की दुकानों को बंद रखने की मांग की. शांति समिति की बैठक में बिजली विभाग, पेयजल विभाग और अस्पताल के वरीय पदाधिकारी नही आने पर विधायक प्रतिनिधि विशाल बारीक ने सॉ काज करने का आग्रह किया. इस दौरान पदाधिकारियों ने उपस्थित लोगों को रामनवमी और ईद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाने का आग्रह किया. घाटशिला के डीसीएलआर निद निखिल सुरिन ने लोगों से अपील करते हुए कहा की शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ रामनवमी और ईद का उत्सव मनाएं. उन्होंने कहा की पर्व को धार्मिक रूप से मनाए इसे राजनीतिक रूप न दे. साथ ही उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा की बाजार क्षेत्र में दुकानदार सड़क को अतिक्रमण कर दुकान न लगाए और अपने ग्राहको को साइड करके गाड़ी खड़ी करने बोलना शुरू कर दे तो सड़क में अतिक्रमण नहीं होगा. सोशल मीडिया से दूर रहे और जो भी पोस्ट होती है उसे शेयर न करे. इस बैठक का संचालन रवींद्र नाथ मिश्रा ने किया. इस मौके पर बीडीओ आरती मुंडा, सीओ उपेंद्र कुमार, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, उप प्रमुख कविता साव, नगर पंचायत के सिटी मैनेजर प्रभात मिंज, अखाड़ा समिति के संयोजक पवन अग्रवाल, सह संयोजक विक्रम सिंह चौहान, प्रकाश मिश्रा, शंभू नाथ मल्लिक, दिनेश सिंह, रत्नेश कुमार, मो गुलाब, टुलु साव, मुखिया मोहन सोरेन, शिव चरण हांसदा, मंजु टुडू, हैदर अली, मौसमी मल्लिक, रसीद खान, मुरारी लाल शर्मा, संजय दास, राजेश नामाता, समीर दास, अनिल मिश्रा, पतित पावन दास, शतदल महतो, संजय लोधा, परमानंद सिंह, साजिद खान, मिन्हाज अख्तर, रशीद खान आदि उपस्थित थे.