Spread the love

जेएसएलपीएस दीदियों के बीच खेल प्रतियोगिता सहित मतदान जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन…

काठीकुंड:झंटु पाल

काठीकुंड: काठीकुंड प्रखण्ड परिसर के फुटबॉल मैदान में झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसायटी (जेएसएलपीएस) काठीकुंड के तत्वधान में एसवीईईपी कैलेंडर के अनुसर मनोरंजन खेल सह मतदाता जागरूकता अभियान का अयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी जेएसएलपीस काठीकुंड द्वारा किया गया गया।

प्रखण्ड परिसर में मनोरंजन खेल के रूप में कबडडी और फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया। काठीकुंड जेएसएलपीएस के सखी मंडल की दीदियों जिसमें कुल 150 दीदियों ने भाग लिया ।

इस पूरे कार्यक्रम में बीपीएम काठीकुंड, एफटीसी , सीसी, डीईओ पीआरपी ऑल कैडर और सखी मंडल की दीदी उपस्थित हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता जागरुकता आभियान जिसमें सभी मतदाता को अपना मातााधिकार के प्रति जागरूक करना, सहित मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में सम्पूर्ण जानकारी, बीपीएम के द्वारा विस्तारपुरवाक दिया गया।।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…