बहरागोड़ा: परुलिया गांव में बिगत 3 महीने से चापाकल व जल मीनार खराब, पेयजल की काफी किल्लत
(देवाशीष नायक) बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत साकरा पंचायत के परुलिया गांव में बिगत 3 महीने से चापाकल और जल मीनार भी खराब है. जानकारी के अनुसार पानी न होने के कारण जल मिनर भी चालू नहीं है. इसके कारण दुकानदार तथा राहगीरो भी को पेजजल कि काफी समस्या उत्पन्न हो गई है. लेकिन इस और किसी का ध्यान नहीं है. स्थानीय लोगों कहना है कि जनप्रतिनिधि पंचायत में दौरा नहीं करते हैं जिससे गांव का विकास नहीं हो पा रहा है. इस मौके पर सुदामा प्रहराज, ज्योतिर्मय प्रहाराज, अनुराग उपाध्याय, नव कुमार प्रहरज, पुतुल राउत, सौदामिनी मुंडा, बेबी मुंडा, मल्लिक नाईक, सुनीता मुंडा, सोरोजिनी मुंडा, दुलाली मुंडा, शिवानी मुंडा, सुमिता प्रहराज, स्निग्धा प्रहराज, मीनाक्षी प्रहराज, सुमित्रा नाईक, गणेश नायक, कल्याणी प्रहराज, सुजाता नाईक आदि उपस्तित थे.
Advertisements
Advertisements