Spread the love

सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) : राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वावधान में सरायकेला प्रखंड के हातिया में स्थित सामुदायिक विकास भवन में आयोजित दो दिवसीय महिला श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम में बोर्ड के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर गोप ने केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा महिला श्रमिकों के सामाजिक एवं आर्थिक शक्ति में वृद्धि कर हम विकासशील समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की कमी के कारण महिलाएं केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित गरीबी उन्मूलन तथा कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। गोप ने कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते हुए कहा सभी योग्य लोग कोरोना वैक्सीन ले। मुरुप पंचायत की उपमुखिया कुन्ती महतो ने कहा जागरूकता के बिना समाज में कोई परिवर्त्तन नहीं लाई जा सकती है। कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर ग्राम प्रधान श्रीपति महतो,विकास प्रमाणिक,तापस महतो,मोनिका महतो,रीना महतो व सबिता महतो समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…