टेंटोपोसी गांव में पारंपरिक मां बासंती पूजा पर हुई महाष्टमी पूजा…
सरायकेला:संजय मिश्रा
Advertisements
Advertisements
सरायकेला। श्री श्री 108 बासंती पूजा कमेटी टेंटोपोसी के तत्वावधान टेंटोपोसी गांव में आयोजित होने वाली पारंपरिक मां बासंती पूजा का शुभारंभ महासप्तमी पूजन उत्सव के साथ रविवार को किया गया। इसके तहत सोमवार को महाष्टमी की पूजा की गई।
जिसमें पुजारी सष्टिधर आचार्य, गोपाल सतपति एवं नीलकमल तिवारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां बासंती की महाष्टमी की पूजा संपन्न कराई गई। जिसमें दर्जनों की संख्या में माता के भक्तों ने पूजा अर्चना कर अपने एवं अपने परिवार के लिए मंगल प्रार्थना की।
बताया गया कि मंगलवार को विश्राम के बाद बुधवार को महानवमी की पूजा की जाएगी। और 18 अप्रैल बृहस्पतिवार को उपनयन संस्कार के साथ महादशमी की पूजा करते हुए कलश विसर्जन किया जाएगा।