Spread the love

महिला मतदान कर्मियों को सफल चुनाव कराने का दिया गया प्रशिक्षण; डीसी ने उपस्थित होकर की सभी की हौसला अफजाई…

सरायकेला: संजय मिश्रा । सरायकेला स्थित टाउन हॉल में 120 महिला मतदान कर्मियों को सफलतम तरीके से चुनाव संपन्न करने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 60 महिलाएं पीठासीन पदाधिकारी और 60 प्रथम मतदान पदाधिकारी के रूप में आगामी लोकसभा चुनाव में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। सभी महिला मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने उनकी हौसला अफजाई की।

Advertisements
Advertisements

और कहा कि जिला प्रशासन महिला मतदान कर्मियों को तमाम सुविधाओं के साथ सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि विशेष कर महिला मतदान कर्मी शहरी क्षेत्र में लगाए जाएंगे। इसके अलावा जिले में यूथ मैनेज्ड बूथ एवं पीडब्ल्यूडी मैनेज्ड बूथ भी बनेंगे। उन्होंने सभी से प्रशिक्षण को गंभीरता पूर्वक लेने की अपील की। मौके पर महिला पीठासीन पदाधिकारी को डमी पेपर प्रदान करते हुए उन्हे फीलअप कराया गया। साथ ही ईवीएम हैंड्स ऑन भी कराया गया। सीलिंग की पूरी प्रक्रिया बताई गई। मतदान संबंधी उनके शंकाओं का समाधान किया गया।

इस अवसर पर टाउन हॉल में मास्टर ट्रेनर के रूप में तरुण कुमार सिंह, प्रभा शंकर तिवारी, जयदेव चंद्र त्रिपाठी, मलय माजी, दिनेश दास, विचित्रानंद प्रधान, गणेश सरदार, खिरेंद्र मुर्मू, प्रदीप कुमार प्रमाणिक, सुदीप मुखर्जी, रंजीत रविदास, आलोक कुमार, अविनाश मिश्रा, सुखलाल, सुधाकर ठाकुर, दैतारी लेंका, अनुप दत्ता, अजीत कुंभकार आदि मौजूद रहे।

Advertisements

You missed