Spread the love

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बने प्रभात कुमार; देवाशीष ज्योतिषी बने जेनरल सेक्रेटरी . . .

सरायकेला : SANJAY

Advertisements
Advertisements

जिला बार एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को दिन भर की पूरी गहमागहमी के बीच शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई। जिनमें मंगलवार की सुबह से मतदान के पश्चात दोपहर से हुई मतगणना के बाद देर शाम मुख्य चुनाव अधिकारी अजीत कुमार दास एवं सहायक चुनाव अधिकारी प्रणव सिंहदेव और दीनदयाल मिश्रा द्वारा नतीजों की घोषणा की गई। जिसमें लगातार तीसरी बार प्रभात कुमार जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुबोध चंद्र हाजरा को कल 32 मतों से पराजित किया। इस अवसर पर पूरे चुनाव प्रक्रिया मतदान से लेकर मतगणना कार्य की निगरानी बार कौंसिल ऑफ़ झारखंड द्वारा नियुक्त दो ऑब्जर्वर झारखंड बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल एवं सदस्य अनिल कुमार महतो की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

ऐसे रहे नतीजे:-
प्रेसिडेंट-
प्रभात कुमार- 105 वोट; विजयी।
सुबोध चंद्र हाजरा- 73 वोट।
मतदान नहीं किये- 3.

वाइस प्रेसिडेंट-
केदारनाथ अग्रवाल- 93 वोट; विजयी।
ओम प्रकाश- 86 वोट।
मतदान नहीं किये- 3.

जेनरल सेक्रेटरी-
देवाशीष ज्योतिषी- 90 वोट; विजयी।
अरुण कुमार सिंह- 42 वोट।
राज कुमार साहू- 33 वोट।
निर्मल कुमार आचार्य- 14 वोट।
इनवेलिड- 1.
मतदान नहीं किये- 1.

जॉइंट सेक्रेटरी एडमिनिस्ट्रेशन-
जलेश कवि- 86 वोट; विजयी।
भीम सिंह कुदादा- 72 वोट।
अंबिका चरण पाणी- 23 वोट।

जॉइंट सेक्रेटरी लाइब्रेरी-
तपन कुमार मालाकार- 92 वोट; विजयी।
देवरंजन ज्योतिषी- 86 वोट।
मतदान नहीं किये- 3.

ट्रेजरर-
लखिंदर नायक- 77 वोट; विजयी।
नाइकी हेंब्रम- 65 वोट।
अभिषेक कुमार- 38 वोट।
वोट नहीं किये- 1.

एसएसटी ट्रेजर-
दुर्गा चरण जोंको- 95 वोट; विजयी।
प्रकाश ज्योतिषी- 81 वोट।
वोट नहीं किये- 5.

पुराने बार भवन में संपन्न हुई मतदान:-
पुराने बार भवन के भवन संख्या एक लाइब्रेरी भवन में बनाए गए बूथ में मतदाता अधिवक्ताओं ने बैलट पेपर के माध्यम से अपने पसंदीदा प्रत्याशी के लिए मतदान किया। जिसमें कल 203 मतदाता अधिवक्ताओं में से 181 मतदाता अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। और 2 वर्षों के कार्यकाल के लिए जिला बार एसोसिएशन का चुनाव किया। चुनाव के नतीजे आने के पश्चात एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने एक दूसरे से गले मिलकर और मिठाई खिलाते हुए जीत की बधाइयां दी।

Advertisements

You missed