सरायकेला-खरसवां (संजय मिश्रा) कठिन तप व्रत का त्यौहार हरितालिका तीज बृहस्पतिवार को जिले भर में श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने निर्जला उपवास व्रत रखते हुए व्रत का पालन किया।
और देर शाम स्नान ध्यान करते हुए सोलह श्रृंगार कर विशेष शुद्धता के साथ भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की आराधना की। मौके पर हरितालिका तीज व्रत की कथा का श्रवण करते हुए फल एवं प्रसाद का चढ़ावा चढ़ाया गया। इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के समक्ष मत्था टेकते हुए अखंड सौभाग्यवती होने की मंगल कामना की। साथ ही रात्रि जागरण करते हुए भगवान की आराधना करते रहे। हरितालिका तीज व्रत को लेकर धार्मिक मान्यता रही है कि इस व्रत के करने से सुहागिन महिलाओं के सुहाग की सभी संकटों से रक्षा होती है। शुक्रवार को विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात व्रती सुहागिन महिलाएं जल ग्रहण कर अपना निर्जला उपवास व्रत तोडेंगी।