जमशेदपुर (दीप): जमशेदपुर के सोनारी में महिलाओं के लिए चलने वाले पिंक ऑटो के चालक द्वारा एक महिला का अपहरण करने का प्रयास किया गया. हालांकि महिला ने हिम्मत दिखाई और मदद के लिए चिल्लाई तो आस पास के लोगों ने ऑटो चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. ऑटो चालक किसी तरह मौका पाकर फरार हो गया. इधर सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और ऑटो को जब्त कर थाने ले गई. महिला भी शिकायत करने थाना पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार महिला रूपनगर की रहने वाली है और वह काम कर कागलनगर से अकेले ही घर जा रही थी. रास्ते में कागलनगर रोड नंबर 2 के पास पीछे से एक ऑटो वाला आया और महिला के सामने ऑटो रोककर बैठने को कहा. महिला ने जब इसका विरोध किया तो चालक ने महिला को जबरदस्ती ऑटो में बिठाने का प्रयास किया. पीछे से महिला के ही बस्ती की दो महिला ने उसे देख लिया और मदद के लिए दौड़ी. स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर पिटाई भी कर दी और वह भागने में सफल रहा. बता दे कि पिंक ऑटो प्रशासन की ओर से महिलाओं के लिए चलाया गया है. इस तरह एक व्यक्ति के द्वारा पिंक ऑटो को चलाना महिलाओं के लिए खतरा साबित हो सकता है.
Advertisements
Advertisements
सरायकेला : आदिवासी युवक पर मध्यप्रदेश में किए गए मूत्र विसर्जन से आक्रोशित हुए जिले के कांग्रेसी, कि...
कोविड-19 मानकों का पालन करते हुए जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में जनता मिलन कार्यक...
सरायकेला श्री जगन्नाथ रथ यात्रा: बाऊड़ा घूरती रथ यात्रा का हुआ शुभारंभ; महाप्रभु मौसी के घर से चलें व...