Spread the love

तंबाकू नशा मुक्ति को लेकर बीआरसी सरायकेला में शपथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन . . .

सरायकेला : SANJAY

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में तंबाकू नशा मुक्ति को लेकर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सरायकेला रविकांत भकत के नेतृत्व में आयोजित उक्त शपथ कार्यक्रम में प्रखंड साधन सेवी गौतम कुमार, एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो, शिक्षक सुमन धीर सामंत उर्फ पप्पू, सीनी संस्था के सुजीत कुमार मांझी, सरिता कुमारी लोहरा एवं पुष्पा हेरेंज द्वारा सामूहिक रूप से शपथ लेते हुए तंबाकू एवं तंबाकू युक्त पदार्थ का सेवन नहीं करने और इसके प्रति समाज एवं स्कूली बच्चों को जागरूक करने का प्रतिज्ञा शपथ लिया गया।

मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत द्वारा तंबाकू एवं तंबाकू युक्त पदार्थ के सेवन से होने वाली स्वास्थ्य परक एवं पारिवारिक तथा सामाजिक हानियों के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…