सरायकेला मंडल कारा में मासिक जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का किया गया आयोजन…
सरायकेला -संजय मिश्रा । झालसा रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में रविवार को स्थानीय मंडल कारा सरायकेला में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जून महीने के मासिक जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जेल अदालत में कई बंदियों के द्वारा दिए गए आवेदन में से कुल दो मामलों पर विचार किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी सचिव सुश्री कवितांजली टोप्पो, प्रभारी जेल अधीक्षक सतेंद्र महतो, असिस्टेन्ट पब्लिक प्रोसिक्यूटर, स्थानीय कारागार के कर्मी, न्यायालय के कर्मी और सुधारगृह के बंदी उपस्थित रहे। जहां उपस्थित बंदियों को बताया गया कि जो भी कैदी अपना केस लड़ने में असमर्थ हो अथवा महिला, अनुसूचित जनजाति के हों,
वे अपने मुकदमे को लड़ने के लिए निःशुल्क वकील और अन्य विधिक सहायता जिला विधिक सेवा प्राधिकार से आवेदन कर पा सकते हैं। जेल अदालत में बन्दियों की समस्याएं सुनी गई और उनके समाधान के बारे में बताया गया।