Spread the love

 

सरायकेला-खरसवां (संजय मिश्रा) सरायकेला स्थित अग्रसेन ठाकुरबाड़ी भवन में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के सरायकेला खरसावां जिला की बैठक की गई। जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी की अध्यक्षता में की गई उक्त बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक भालोतिया, प्रांतीय महामंत्री पवन शर्मा सहित प्रांतीय टीम मौजूद रही।

Advertisements
Advertisements

बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि झारखंड प्रदेश के मारवाड़ी समाज के लोगों की किसी भी समस्या में हमेशा साथ दिया जाएगा। उन्होंने जिले में समाज को एकजुट रखने और सभी के सुख दुख में साथ आने के लिए पूरे समाज का आह्वान किया। मौके पर जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि जिले में समाज की एकजुटता बेमिसाल साबित होगी। और आने वाले समय में मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने किया। इस अवसर पर प्रांतीय टीम के द्वारा सरायकेला खरसावां शाखा को स्मृति चिन्ह देकर अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिले के चांडिल, गम्हरिया, सीनी, खरसावां एवं सरायकेला क्षेत्र के समाज के लोग दर्जनों की संख्या में मौजूद रहे। मारवाड़ी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुमित चौधरी ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले में समाज की एकता और एकजुटता को लेकर संकल्प लिया गया।

Advertisements

You missed