Spread the love

सरायकेला पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का छलका दर्द; कहा… पांच महीने में जितना हो सका राज्य की जनता को दिया…

सरायकेला- संजय मिश्रा : शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अपने गृह जिला सरायकेला पहुंचे. जहां जगह-जगह उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान चंपाई सोरेन थोड़े भावुक नजर आए। मगर उन्होंने अपने समर्थकों को भरोसा दिलाया कि उनके हक और अधिकार की लड़ाई जारी रहेगी. मीडिया से बातचीत के क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने 5 महीने के छोटे कार्यकाल को संतोषजनक बताया और कहा कि उन्हें जितना भी मौका मिला राज्य की जनता के लिए बेहतर से बेहतर करने का प्रयास किया. शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करने की योजनाएं कैबिनेट में पास कराई.

Advertisements
Advertisements

जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं के शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया का मार्ग प्रशस्त कराया. उन्हें इसका मलाल रह गया कि वे अपने हाथों से नियुक्ति पत्र नहीं बांट सके। हालांकि उन्होंने भरोसा जताया कि उनकी विरासत को वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगे बढ़ाएंगे. इस दौरान जगह- जगह पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थक उनके स्वागत में खड़े रहे और उनका इस्तकबाल किया.

Advertisements