Spread the love

 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लूट, ग्रामीणों ने किया विरोध, सड़क के मरम्मत के दो दिन के बाद ही उखड़ने लगे हैं …

जमशेदपुर/ पोटका :अभिजीत सेन।

Advertisements
Advertisements

केंद्र सरकार का सपना था कि ग्रामीण क्षेत्र की बढ़िया सड़के बंनकर मुख्य सड़कों से जुड़े जिससे ग्रामीण क्षेत्र विकास हो सके इसी को लेकर गिरी भारती हाई स्कूल हल्दीपोखर से गंगाडीह गांव तक 1.5 किलोमीटर सड़क का कालीकरण एवं पीसीसी ढलाई का कार्य अरोहन बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया था यह योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5 वर्ष तक सड़क का संधारण करना था | मगर सड़क बनने के दो माह बाद ही सड़क पूरी तरह से टूट गया, सड़कों में गिट्टी निकल गया। जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही थी वही 5 वर्ष तक सड़क का संधारण ठेकेदार को करना था मगर ठेकेदार द्वारा 5 वर्ष तक कोई काम नहीं किया गया वहीं अंतिम वर्ष सड़क का मरम्मत कर आरोहण बिल्डर द्वारा पैसे की निकासी की जानी है |

इस मामले में ग्रामीणों में तब उबाल आई जब सड़क के मरम्मत के दो दिनों बाद ही सड़क उखड़ने लगा गांव के ही अनवर अली एवं मंजर हुसैन ने कहा कि सड़क एक जीवन रेखा के रूप में एनएच 220 से गांव को जोड़ती है | मगर भ्रष्टाचार का आलम यह है कि सड़क के मरम्मत के दो दिन के बाद ही सड़क उखड़ने लगा है वहीं सड़क का कार्य पूरी तरह से भ्रष्टाचार का बलि चढ़ गया, ग्रामीणों कि बरसों पुरानी मांग थी सड़क का निर्माण हो सड़क का निर्माण हुआ मगर इतना लूट खसोट हुआ कि यह सड़क पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है वही ग्रामीणों की मांग है कि इस सड़क की मरम्मत की जांच होनी चाहिए और ठेकेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए साथ ही दोषी इंजीनियरो पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जिन्होंने इस सड़क पर ध्यान नहीं दिया वही ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि जल्द ही जमशेदपुर के उपायुक्त को मांग पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग करेंगे |

क्षेत्र के जिला परिषद सूरज मंडल ने कहा सरकारी पैसे का दुरूपयोग हुआ है | मामले की जांच होनी चाहिए जो दोषी है उसे पर कार्रवाई होना चाहिए में उपायुक्त से मिलकर मामले की शिकायत करूंगा |

 

Advertisements

You missed