Spread the love

चाकुलिया: उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुढ़ाल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, बाल विकास परियोजना द्वारा विजेता प्रतिभागी को किया गया पुरस्कृत

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) समाज कल्याण विभाग पूर्वी सिंहभूम के तत्वाधान में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के निर्देशानुसार चाकुलिया प्रखड़ के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुढ़ाल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान महिला पर्यवेक्षिका सविता सिन्हा एवं प्रभारी प्रधान अध्यापक आरके गिरी ने किशोरियों से संबंधित सावित्रीबाई फुले योजना का लाभ लेने के साथ-साथ भ्रूण हत्या महिला हिंसा डायन प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों से बचने को प्रेरित किया. इसके तहत बच्चों के द्वारा मनमोहक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर संदेश दी गई एवं विजेता को पुरस्कृत किया गया. चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुनी गिरि एवं द्वितीय पुरस्कार पानमुनि सोरेन को विद्यालय के अध्यक्ष सुशांत गिरी द्वारा प्रदान किया गया. इस मौके पर शिक्षक कातू सोरेन, बोनोश्री कालिंदी, देवाशीष सोरेन, देवदत्त पाठक, अशोक बेरा, सेविका ज्योत्सना रानी गिरी आदि उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements