डीएलएसए के तत्वाधान साइबर सुरक्षा और जागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन…
सरायकेला: संजय मिश्रा । झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशन में और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में रविवार को व्यवहार न्यायालय सरायकेला में साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी क्षेत्रों से आये हुए पारा लीगल वॉलिंटियर्स, जिला विधिक सेवा प्रधिकार के स्टाफ, विधि प्रशिक्षु तारापोदो सरकार आदि सम्मिलित हुए।
जिला विधिक सेवा प्रधिकार के सचिव तौसीफ मेराज की उपस्थिति में सरायकेला साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर दानिश इक़बाल ने अपने सहयोगी संजय गोराई के साथ प्रोजेक्ट कर प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी लोगों को अच्छी तरह सिलसिलेवार ढंग से हो रहे ऑनलाइन धोखाधडी और उससे बचाव के बारे में बताया।
सचिव डीएलएसए ने भी बताया कि अगर आपके साथ कभी कोई ऑनलाइन धोखाधड़ी या साइबर क्राइम होता है तो जल्द से जल्द साइबर क्राइम के वेबसाइट पर या cybercrime हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं।