Spread the love

चाकुलिया के बाईनेगला में आयोजित हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, डॉ गोस्वामी ने कहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डाक्टरों की नियुक्ति करे सरकार

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर चाकुलिया प्रखंड के बड़कला गांव में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से प्रमुख स्वंयसेवी संस्था सिटिजन्स फाऊँडेशन के द्वारा आयोजित हुआ. डॉ गोस्वामी विगत 2 वर्षों में अबतक 55 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करा चुके हैं. इस दौरान स्वास्थ्य शिविर में 9 डॉक्टरों ने 437 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया तथा डॉक्टरों की सलाह पर मरीजों को दवाईयां भी प्रदान किया गया. शिविर में रक्त जांच एवं रक्तचाप जांच की नि:शुल्क व्यवस्था थी. स्वास्थ्य शिविर को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह दिखा.

Advertisements
Advertisements

डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने किया स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ गोस्वामी ने कहा कि चाकुलिया प्रखंड स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में काफी पिछड़ा है. अधिकांश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं हुई है. पैसे के अभाव में गांवों के गरीब अपने बिमारी का इलाज करा नहीं पाते है. गरीबों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने हेतु नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम को मालकुंडी पंचायत के मुखिया मंजुला मुर्मू, मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रंगलाल महतो, भाजपा नेता शशांक पाल, दुर्गा गिरी, विश्वनाथ सोरेन, श्याम हांसदा, दिलीप महतो, करन किस्कू, चंचल दास, देवाशीष मंडल, रामस्वरूप यादव, विजय महतो, चंडी चरण मुंडा, सचिन पाल, इंद्रजीत महतो, अमूल्य रतन महतो, धनपति मंडल ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष साधन मल्लिक ने किया.

इन डॉक्टरों ने किया मरीजों का स्वास्थ्य जांच

डॉ टी के महंती, डॉ चंदन सिंह, डॉ किरण सिंह, डॉ नीरज मिश्रा, डॉ बिदेश गाँगुली, डॉ शान्तनु महापात्र, डॉ प्रकाश कुमार, डॉ सोमनाथ आचार्य तथा पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकगण शामिल थे.

इस मौके पर सोरोजित गोप, मनोरंजन महतो, भवानी महतो, महादेव महतो, तापस महतो, कंचन महतो, बापन नायक, अरुण नायक, परिमल दास, यादव महतो, संतोष महतो, उत्तम नायक, बृहस्पति नायक, धनु मांडी, एमडी मुस्तफा, समीर बर्मन, बलाई दत्ता, लखन महतो, शिवू महतो, सहित सरदार, जयदेव महतो, गौतम नायक, संजय नायक, आकाश महतो, अनिल हेंब्रम, समीर नायक, कपूर महतो, बादल सिंह, परमेश्वर महतो, शिवशंकर गिरी, गंगाराम हांसदा, तपन नायक आदि मौजूद थे.

Advertisements

You missed