Spread the love

जमशेदपुर( आनंद राव): मुसाबनी थाना अंतर्गत मेंडिया पंचायत के सोनागड़ा गांव में परिवारिक और संपत्ति विवाद के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू मारकर हत्या कर दी घटना लगभग सवेरे 9 बजे की है जब सोनागड़ा के रहने वाले रागीराज बास्के के सोनागड़ा चौक में घर का सामान खरीदने के लिए दुकान गया था इसी बीच बड़े भाई दासों बास्के के साथ विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि दासों ने छोटे भाई रागी राज के पेट में चाकू मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया स्थिति को बिगड़ते देख ग्रामवासी और उसके भतीजे संजय भास्कर ने उसे समीप के स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उसकी स्थिति बिगड़ता देख उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने उसे जांच कर मृत घोषित कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार रागी राज के चार भाई है कुछ वर्ष पूर्व सभी अपने पैतृक जायदाद को आपस में बांटकर अलग-अलग रहने लगे लेकिन रागी और दासों के बीच विवाद चला आ रहा था रागी राज अविवाहित था और नशे का सेवन करता था घटना के समय भी वह नशे की हालत में था और बड़े भाई दासों के साथ विवाद होने पर उसने डंडे से प्रहार कर दिया जिसके बाद आक्रोश में आकर दासो ने रागी पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई इधर घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दासों बास्के को गिरफ्तार कर थाना ले गई इधर पुलिस एमजीएम अस्पताल शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी की।