Spread the love

चाकुलिया : समाजसेवी काबू दत्ता ने एक समारोह आयोजित कर हाथी प्रभावित 22 गांव के ग्रामीणों के बीच बांटे टॉर्च और पटाखे

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित देवी रानी लॉज परिसर में मंगलवार को भाजपा नेता सह समाजसेवी देवी शंकर दत्ता उर्फ काबू दत्ता ने एक समारोह आयोजित कर प्रखंड के हाथी प्रभावित 22 गांव के 100 ग्रामीणों के बीच टॉर्च और पटाखों का वितरण किया. हाथी प्रभावित गांव के ग्रामीणों के बीच पांच टॉर्च और पांच पैकेट पटाखे दिए गए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवी शंकर दत्ता ने कहा कि वन विभाग ग्रामीणों को हाथियों से सुरक्षा दिलाने में नाकाम साबित हुआ है. आए दिन हाथी जान और माल का भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. हाथियों के उपद्रव से ग्रामीण त्रस्त हैं. इस समस्या को ध्यान में रखकर ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए उन्होंने हाथी प्रभावित 22 गांवों में टॉर्च और पटाखे उपलब्ध कराए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही सर्वाधिक हाथी प्रभावित 10 गांवों में हैलोजन उपलब्ध कराएंगे. साथ ही ‌पौधारोपण के लिए ग्रामीणों को फलदार और छायादार पेड़ों के पौधे उपलब्ध कराएंगे. इस दौरान भाजपा नेता काबू दत्ता ने कहा कि बरसात के मौसम में पुरुष और महिला किसानों तथा मजदूरों के लिए छतरी उपलब्ध कराएंगे. इसकी शुरुआत बुधवार को बहरागोड़ा से होगी. बहरागोड़ा प्रखंड में 400, चाकुलिया में 250 और गुड़ाबांदा में 100 छतरी वितरण किया जाएगा. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, मुखिया मोहन सोरेन, पंचायत समिति के सदस्य मनोरंजन महतो, रामजीत बास्के, डॉ अर्जुन टुडू, चंद्र मोहन मांडी, बाघराय मांडी समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित‌ थे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed