Spread the love

काशी साहू कॉलेज में मनाया गया मुंशी प्रेमचंद जयंती…

सरायकेला: संजय मिश्रा। काशी साहू कॉलेज सरायकेला के हिंदी विभाग द्वारा कॉलेज सभा हॉल में मुंशी प्रेमचंद जयंती मनाया गया। जिसमें विगत एक सप्ताह से छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित किया जा रहे भाषण, निबंध एवं पोस्ट प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे ओड़िया विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार महापात्र एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता में पिंटू होनहागा एवं अर्चना कुमारी प्रथम, नीलू गागराई एवं रश्मि मार्डी द्वितीय और सविता महतो एवं मदन सिंह मानकी तृतीय स्थान पर रहे।

भाषण प्रतियोगिता में अर्चना कुमारी एवं रश्मि मार्डी प्रथम, खुशबू माझी एवं पिंटू होनहागा द्वितीय तथा कृष्णपद मंडल एवं सविता महतो तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में प्रियंका महतो एवं शिवानी हरिजन को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में अर्चना कुमारी प्रथम, चंचल गोप द्वितीय एवं प्रियंका महतो तृतीय स्थान पर रहे। अतिथियों द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ महापात्रा ने प्रेमचंद के सामाजिक लेखन पर विस्तृत जानकारी दी। विभिन्न विभागाध्यक्षों द्वारा भी मुंशी प्रेमचंद के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की विभागध्यक्षा डॉ सुप्रभा टूटी ने किया। कार्यक्रम में काशी साहू कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तरकर्मी एवं छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

Advertisements

You missed