Spread the love

कोल्हान बंद के समर्थन में उतरे JBKSS/ JLKM केंद्रीय संगठन मंत्री उदय बंकिरा, सरकार के ख़िलाफ़ जमकर हुई नारेबाज़ी…

सरायकेला: संजय मिश्रा: सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत तितिरबिला गांव मे जिला प्रशासन द्वारा जबरन जमीन अधिग्रहण, मुआवजा राशि का भुगतान नहीं करने, आदिवासियों के धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों के साथ हुई छेड़छाड़ तथा अन्य मुद्दों को लेकर बुधवार को हो आदिवासी समुदाय ने कोल्हान बंद किया, जिसका JBKSS/JLKM केंद्रीय संगठन मंत्री उदय बंकिरा ने समर्थन किया। उदय बंकिरा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि विकास के नाम पर आदिवासियों का विनाश हम क़तई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

हमारा देव स्थल हमारी जल जंगल ज़मीन लूटा जा रहा है। जिन आदिवासियों ने अपना वोट देकर एक आदिवासी मुख्यमंत्री चुना ताकि उनकी हिफ़ाज़त हो लेकिन आज परिस्थिति कुछ और है, राज्य के हर लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे है। छात्र, पुलिस कर्मी, शिक्षक सभी सड़कों पर लाठी-डंडे खा रहे है। जिस सरकार ने हक़ दिलाने की बात कही, बड़े-बड़े वादे किए उसी ने आज राज्य को इस गर्त में धकेला है।

आगामी चुनाव में लोग इसका जवाब ज़रूर देंगे। वही प्रदर्शनकारियों का कहना है की सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत तितिरबिला गांव मे जिला प्रशासन द्वारा जबरन जमीन अधिग्रहण, मुआवजा राशि का भुगतान नहीं करने तथा आदिवासियों के धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों के साथ हुई छेड़छाड़ तथा अन्य मुद्दों को लेकर आज हम सभी सड़क पर उतरे है।

Advertisements

You missed