Spread the love

उपायुक्त की अध्यक्षता में “सरकार आपके द्वार” से सम्बन्धित हुई समीक्षा बैठक; लंबित मामलों का कार्य योजना निर्धारित कर निष्पादन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश…

पेंडिंग आवेदनों में शत प्रतिशत योग्य आवेदनों का निष्पादन करें तथा अयोग्य आवेदन को कारण सहित रिजेक्ट कर आवेदक को सूचित करें; आगामी 30 अगस्त से 15 सितम्बर तक आयोजित होगा “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम; पंचायतवार रोस्टर तैयार कर जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराएं: उपायुक्त।

सरायकेला – संजय मिश्रा । जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में “सरकार आपके द्वार” से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विगत वर्ष आयोजित “आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध निष्पादन एवं पेंडिंग आवेदनों की समीक्षा करते हुए शेष बचे आवेदनों का यथाशीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements

इस दौरान उपायुक्त ने इन प्रोग्रेस आवेदनों में नियमानुसार शत प्रतिशत योग्य आवेदन का निष्पादन करने तथा अयोग्य आवेदनों का ठोस कारण इंगित कर रिजेक्ट करते हुए आवेदक को सूचित करने के निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने गुरुजी क्रेडिट कार्ड के आवेदक से संपर्क स्थापित कर सभी योग्य लंबित आवेदनों का विभागीय पोर्टल पर अपलोड कराने, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत लंबित आवेदनों में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध लाभ प्रदान करने, किसान क्रेडिट कार्ड, वन पट्टा, मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना, किशोरी समृद्धि योजना आदि योजनाओं के तहत लंबित आवेदनों के लाभुकों को यथाशीघ्र लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा कि आगामी 30 अगस्त से 15 सितंबर तक “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम संचालित किया जा सकता है, जिसके सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत में शिविर आयोजन हेतु रोस्टर तैयार कर जिला मुख्यालय को शनिवार तक सूची उपलब्ध कराएं,

उपायुक्त ने कहा कि सभी पंचायत में शिविर के सफल आयोजन हेतु प्रखंड स्तर से सभी विभागों के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, विभिन्न विभागों के स्टॉल, विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करने की सुविधा समेत अन्य तैयारी ससमय पूर्ण कर लें ताकि लोगो को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरतियार, निदेशक DRDA अजय कुमार तिर्की, अपर उपायुक्त संजय कुमार दास, नगर आयुक्त आदित्यपुर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed