सरायकेला: एक तरफ पूरे देश में कोरोना का दूसरी लहर से मातम छाया हुआ है। सैकड़ों लोगों की कोरोना से जाने जा रही है। प्रतिदिन देश में दो लाख से अधिक लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। लेकिन वहीं सरायकेला में बेपरवाह होकर लोग राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गए सभी नियमों का खुलेआम धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। यहां के दुकानों में दर्जनों के तादात पर लोग बिना सोशल डिस्टेंस के साथ जलपान करते नजर आ रहें है। एक तरफ प्रशासन कह रहा है कि 5 या 5 से अधिक लोग एक जगह पर एकजुट ना हो वहीं दूसरी ओर चौक चौराहों के दुकानों में दर्जनों की संख्या में लोग बेफिक्र होकर जलपान करते और मिलते जुलते नजर आ रहे हैं। सरायकेला थाना से महज 100 कदम की दूरी पर ऐसे नजारे देखे जा रहे है। जहां तीन क्षेत्र के लिए यात्री गाड़ियां आकर रुकती हैं। लेकिन फिर भी यहां के लोग बेफिक्र होकर कोरोना के नियमों का धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। नजारे को देखकर प्रयास भी लगाया जा रहा है कि कहीं ऐसे तथाकथित जागरूक लोगों को प्रशासन की सख्ती या फिर पुलिसिया डंडे का इंतजार तो नहीं है। लगता है कि इन्हें उस सबक को फिर से याद दिलाने की जरूरत है क्या ऐसे में हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे। या फिर स्थानीय प्रशासन ही ऐसे लोगों को कोरोना से जंग जीतने का पाठ रटंत विद्या के साथ पढ़ाए। हालांकि स्थानीय प्रशासन लोगों को बार-बार जागरूक करने में जुटी हुई है। लेकिन फिर भी यहां लोग कोरोना महामारी के दूसरी लहर की भयावहता को नहीं समझ पा रहे है। या फिर समझना ही नहीं चाहते हैं।
Advertisements
Advertisements
चाकुलिया में धूमधाम से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस विभिन्न स्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गय...
Namkum News : आजादी के 75 साल देश आजादी का अमृत उत्सव मनाने की तैयारियां जोरों पर, नामकुम में देश के...
Sarikela : सरायकेला प्रधान जिला एवम सत्र न्यायधीश द्वारा कोर्ट परिसर में हो रहे कार्य विकास कार्यों ...