Spread the love

 

पोटका के टांगराईन स्कूल में पांच दिवसीय संथाली वाद्य यंत्र एवं नृत्य संगीत प्रशिक्षण का समापन…

जमशेदपुर/पोटका : अभिजीत सेन।

Advertisements
Advertisements

उत्क्रमित मध्य विद्यालय ,टांगराईन में टाटा स्टील फाउंडेशन एवं आदिवासी रोमोज अखड़ा के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय संथाली पारंपरिक वाद्ययंत्र एवं नृत्य संगीत कार्यशाला(1 अगस्त से 5 अगस्त तक) का सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। समापन समारोह में विद्यार्थियों द्वारा ढोंग, लंगड़े नृत्य एवम गीत प्रस्तुत किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के 50 संथाली छात्रों ने वाद्ययंत्र बजाना, नृत्य एवं संगीत काशके बेसिक चीजों को सीखा। समापन समारोह पर टाटा स्टील फाउंडेशन के अधिकारी बाबूलाल गोईपाई , विद्यालय के प्रिंसिपल अरविंद तिवारी, उज्ज्वल मंडल, समाजसेवी शंकर हेंब्रम एवम गांव के सम्मानित अतिथिगण उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ने जानकारी देते हुए कहा कि यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विलुप्त हो रही आदिवासी पारंपरिक नृत्य,संगीत को संरक्षण देना और नए युवाओं को अपनी संस्कृति को सीखा कर आगे की ओर लेकर जाना है
इस कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में नूनाराम मुर्मू, काशीनाथ सोरेन,सवाना टुडू,डुमनी मुर्मू, निरसो टुडू,संगीता समद,श्रीमती मार्डी योगदान दिया ।

Advertisements

You missed