Spread the love

बहरागोड़ा के चित्रेश्वर धाम पर सोमवारी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ सदगोप समाज ने लगाया सेवा शिविर

बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) बहरागोड़ा प्रखंड के चित्रेश्वर पौराणिक शिव मंदिर में बंगाली समुदाय की सावन के तृतीय सोमवार को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. बोल बोम के नारा से चित्रेश्वर धाम गूंज उठा. आस्था और विश्वास के चित्रेश्वर धाम में उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कांवरिया जलाभिषेक करने के लिए यहां पहुंचते हैं. इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में सदगोप समाज बहरागोड़ा इकाई की ओर से कांवरियों तथा पूजा अर्चना करने आए श्रद्धालुयों की सेवा के लिए एक दिवसीय सेवा केंद्र खोला गया. जहां जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने आए भक्तों के बीच सदगोप समाज बहरागोड़ा इकाई की ओर से हर साल की भांति इस साल भी पूरी-सब्जी और बुंदिया प्रसाद वितरण किया गया. भक्तों ने पूजा अर्चना के पश्चात मंदिर प्रांगण में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया. समाज द्वारा प्रसाद वितरण का शुभारंभ सुबह 6:00 बजे से लेकर दोपहर शाम तक वितरण किया गया. इस अवसर पर सदगोप समाज इकाई की ओर से आदित्य प्रधान, रंजीत कुमार बाला, सिवान्त घोष, आदित्य करण, पुलीन बिहारी कुईला, मानस कुमार भुइयाँ, हेमकांत भुइयाँ , जन्मेजय करण, पिंकू करण, विजय कुमार पात्र, अशोक कुमार पात्र, प्रदीप साहू, संजय साहू, काबलू साहू, सईवाल पात्र, आशुतोष माईती, अशोक नायक,सुजीत पात्र, कृष्ण दुलाल पात्र, मनोज कुईला, बिस्वदेब भुइयाँ , जालंधर भुइयाँ , श्रीवस्त घोष, दीपक मंडल, शुभेंदु घोष, द्विजेन पात्र, टिंकू घोष, हेमंत घोष, अंबा पत्र, ब्यूटी रानी भुइयाँ, नीलिमा करण, शिप्रा पात्र और समाज के अन्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed