अधीक्षक के निर्देश पर चांडिल व चौका थाना क्षेत्रों में संचालित शराब के अड्डों पर उत्पाद विभाग ने की छापेमारी, पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश के शराबों को किया गया जब्त…
चांडिल :कल्याण पात्रा । सरायकेला खरसावां जिले में बढ़ रहे नकली शराब के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर विभाग ने चौक थाना अंतर्गत चुटियाखाल गांव में घर के पीछे संचालित शराब के अड्डों पर छापामारी की गई। छापामारी के दौरान 200 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट करने के साथ-साथ 20 लीटर चुलाई महुआ शराब को जब्त किया है।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने चांडिल थाना अंतर्गत रावताड़ा और करनीडीह के दुकानों की तलाशी लेने पर पश्चिम बंगाल का शराब में मैकडॉनल्ड व्हिस्की 375 एमएल की 6 पीस शराब को जब्त किया हैं। साथ ही अरुणाचल प्रदेश का किंग गोल्ड व्हिस्की 750 एमएल के 18 पीस, गॉडफादर बियर 650 एमएल का 15 पीस एवं देशी शराब 180 एम एल का 28 पीस को जब्त किया है। अवैध रूप से शराब अड्डों के संचालकों व दुकान मालिकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।