अंचलाधिकारी,दुमका अमर कुमार ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 2024 का उद्घाटन…
दुमका ब्यूरो
शनिवार को अंचलाधिकारी सदर प्रखंड दुमका अमर कुमार ने प्रखंड परिसर स्थित बूथ संख्या 280 में विधिवत रूप से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 2024 का उद्घाटन किया | अवसर पर अंचल अधिकारी अमर कुमार ने बताया कि 1- 2 साल के बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों को छोड़कर सभी उम्र के लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जा रही है। प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी सदर प्रखंड दुमका डॉ मोहम्मद परवेज आलम ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत तीन प्रकार की दवाई DEC, एल्बेंडाजोल एवं Ivermectin की गोली खिलाई जा रही है।
लिंफैटिक फाइलेरिया सामान्यतः हाथी पांव के नाम से जाना जाता है| यह बीमारी संक्रमित मादा कयुलेकस मच्छर के काटने से होती है | सामान्यतः यह रोग बचपन में ही हो जाता है | बहुत वर्षों तक फाइलेरिया का किसी भी प्रकार का लक्षण परिलक्षित नहीं होता है | संक्रमित व्यक्ति के पैरों में सूजन या लिंफनोड्स बढ़ जाना या हाइड्रोसील हो जाना आदि लक्षण अंत समय में परिलक्षित होते हैं। फाइलेरिया से संक्रमित व्यक्ति को बुखार ,दर्द और प्रभावित अंग में लालिमा जैसे लक्षण दिखाई पड़ता है। लगातार इस तरह के संक्रमण से व्यक्ति में हाथी पांव के लक्षण दिखाई देने लगते है।
मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन MD IDA के समय सभी उम्र के योग्य लोगों को दवा खानी चाहिए| फाइलेरिया प्रवाहित क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति के खून में माइक्रोप्रोलिया हो सकता है। Dec, Albandazole and Ivermectin की गोली माइक्रो फाइलेरिया को मार देती है, जो हमारे खून में होती है| इस कारण स्वस्थ दिखने वाले व्यक्ति जिसके खून में माइक्रोफाइलेरिया होता है यदि फाइलेरिया की दवाई खा ले तो उसके खून में माइक्रो फाइलेरिया मर जायेगा। यदि हमारा जन समुदाय इस कार्यक्रम के दौरान 100% दवा सेवन कर ले तो हम सभी फाइलेरिया जैसा अपंग बीमारी से अपने आप को बचा सकते हैं|
यह कार्यक्रम 10 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा| आज कार्यक्रम के पहले दिन विभिन्न बूथों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में फाइलेरिया की दवा खिलाई जा रही है| उसके बाद दूसरे दिन से घर-घर जाकर दवा खिलाई जाएगी। उद्घघाटन कार्यक्रम में मलेरिया तकनीकी पर्यवेक्षक रवींद्रनाथ हाँसदा,संतोष कुमार, बीपीएम सुमित कुमार, एमपी डबलु जयप्रकाश मंडल, एनथोनी सोरेन, अजय सोरेन आदि उपस्थित थे|