चाकुलिया : शिल्पीमहल काली मंदिर से अज्ञात चोरों ने अंधेरा का फायदा उठाकर मां काली की मूर्ति से करीब एक लाख मूल्य के चांदी और सोने के गहने ले भागे चोर
(चाकुलिया विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत के शिल्पी महल सार्वजनिक काली मंदिर में बुधवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने मंदिर जेवरातों की चोरी कर ली. इस दौरान अज्ञात चोरों ने मां काली की मूर्ति से करीब एक लाख मूल्य के चांदी और सोने के गहनों की चोरी कर ली है. इसकी सूचना पाकर थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. वहीं विधायक समीर कुमार मोहंती भी मंदिर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक इस इलाके में रात में बिजली नहीं थी. इस दरमियान अज्ञात चोर ने मंदिर के दरवाजे के तालों को काटकर मंदिर में प्रवेश कर चोरों ने मंदिर से चांदी के मुकुट और हार, सोने की नथुनी समेत अन्य गहनों चोरी कर ली. वहीं दान पेटी को तोड़कर नगदी की भी चोरी कर ली. गुरुवार की सुबह पूर्णिमा ओझा नामक महिला मंदिर में पूजा करने पहुंची तो दरवाजे में लगे तीन तालों को टूटा देख इसकी जानकारी लोगो की दी. मंदिर में छानबीन के दौरान पुलिस ने लोहे का सब्बल जब्त काट पुलिस अज्ञात चोरों का सुराग पाने में जुटी हुई है.