Spread the love

चाकुलिया : शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में श्री कृष्ण एवं राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता हुआ आयोजित

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में श्री कृष्ण एवं राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के मुख्य संरक्षक रवि झुनझुनवाला सपत्नीक उपस्थित हुए, साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष मंजू अग्रवाल एवं सदस्य उमा लोधा, बबीता रुंगटा, रीता लोधा शामिल हुए. इस अवसर पर श्री कृष्णा और राधा के रूप में सुसज्जित नन्हे मुन्ने भैया बहन काफी मनमोहक लग रहे थे. इस प्रतियोगिता में कृष्ण के रूप में प्रथम स्थान कृष्ण गोपाल दास, द्वितीय स्थान रेयांश साहू एवं तृतीय स्थान सनातन चर रहे. वहीं राधा के रूप में प्रथम स्थान पर मनीषा दास, द्वितीय स्थान पर कृति साहू एवं तृतीय स्थान पर भाग्यश्री बेरा रही. रुप सज्जा प्रतियोगिता में कुल 41भैया बहन ने भाग लिया. सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पारचन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. दीपिका ग्रुप, प्राची ग्रुप एवं रीमा ग्रुप द्वारा भगवान श्री कृष्णा को समर्पित भजन पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई. इस दौरान मारवाड़ी महिला समिति द्वारा सभी प्रतिभागी भैया बहनों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक कमल खंडेलवाल, अध्यक्ष प्रभात कुमार झुनझुनवाला, सचिव अमित कुमार भारतीय, उपाध्यक्ष आलोक लोधा और समिति सदस्य हार्दिक यादव उपस्थित होकर भैया बहनों का उत्साह वर्धन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक, आचार्य मनोज महतो, गौर हरिदास, शांतनु घोष, तापस बेरा, दिलीप महतो, विकास महतो, विप्लव कुमार, नमिता राउत, लक्ष्मी सिंह, वंदना दास, मनीषा महतो, सोनाली दास, पिंकी घोष, सीमा पांडे, कल्पना महतो, आनंदिता करुणामय ने अहम भूमिका निभाई.

Advertisements