Spread the love

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय…

 शिक्षा को लेकर केंद्रीय मंत्री को दी जरूरी सुझाव…

सरायकेला: संजय मिश्रा : खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से उनके दिल्ली स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकत की. इस दौरान मंगल सोय ने केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में स्थानीय छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता देने सहित कई विषयों पर केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने खरसावां में शिक्षा की स्थिति जानकारी देते हुए जरूरी सुझाव दिए. केंद्रीय मंत्री ने सभी सुझावों और समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए सामाधन का भरोसा दिलाया.

Advertisements
Advertisements

15 वर्षों से राजनीतिक हासिये पर चल रहे मंगल सोय ने बढ़ाई सक्रियता

पूर्व विधायक मंगल सोय ने खरसावां विधानसभा क्षेत्र को लेकर फिर एक बार सक्रियता बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि बुधवार को जिस वक्त खरसावां में प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी के पर्यवेक्षक कार्यकर्ताओं संग रायसुमारी कर रहे थे, उस वक्त मंगल सोय दिल्ली में पार्टी के आला नेताओं से संपर्क साध रहे थे. पूर्व विधायक मंगल सोय का दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ हुए इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है.

करीब 15 वर्षों से मंगल सोय राजनीतिक हासिये पर चले गये है. मंगल सोय, अर्जुन मुंडा खेमे से है. 2009 के विस चुनाव में मंगल सोय ने करीब 27 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. इसके पश्चात 2011 में विस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, ताकि तत्काललीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के खरसावां से विस चुनाव जीत कर विस पहुंच सकें. हुआ भी ऐसा ही. इसके बाद से ही मंगल सोय राजनीतिक हासिये पर है. विस से इस्तीफा देने के बाद उन्हें फिर कभी पार्टी का टिकट नहीं मिला और न ही वे चुनाव लड़े. इस बार के विस चुनाव में वे खरसावां से भाजपा के टिकट के प्रवल दावेदार माने जा रहे है. मंगल सोय लगातार भाजपा के नेताओं से संपर्क कर रहे है.

Advertisements

You missed