Spread the love

सरायकेला। राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के छऊ कलाकारों ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के बकाया मानदेय राशि और अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उड़ीसा एवं गोवा राज्यों में पूर्व में प्रदर्शित छऊ कला के एवज में वर्ष 2017 का मानदेय भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ से की है।

इस संबंध में केंद्र के छऊ कलाकार सीनियर फैलोशिप विजेता सुनील कुमार दुबे, छऊ एक्स्पोनेंट तरुण कुमार भोल, ब्रजेंद्र पटनायक, शांकु महतो, जितेन मंडल, ज्योति लाल नंदा, हर मोहन दास, शिव हेस्सा, गोपोबंधु तांती, निवारण महतो, कौशल्या तांती, रविंद्र मोदक एवं काली प्रसन्न सारंगी ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कवि को शिकायत पत्र सोते हुए बताया है कि राज्य सरकार के नियंत्रण में संचालित राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के छऊ कलाकार की हैसियत से वित्तीय वर्ष 2018-19 का बकाया मानदेय सहित अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों ओडिशा एवं गोवा राज्यों में पूर्व में प्रदर्शित छऊ कला के एवज में झारखंड राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2017 के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने बुजुर्गों के एक कथन का हवाला देते हुए कहा है कि उदराग्नि की ज्वाला कभी-कभी एक प्रखर प्रतिभा को भी लहूलुहान कर देती है। इसलिए अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गरिमामय छऊ कला की कलाकारिता को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए बकाया मानदेय का भुगतान कराए जाने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग कलाकारों द्वारा की गई है।

Advertisements

You missed