Spread the love

प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया ने सिर्फ हाथ ही नहीं बल्कि मुंह पर भी काली पट्टी बांधकर विरोध जताया

राँची :  ऑल इंडिया स्माॅल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आज दोपहर 1.00 बजे सूर्य मंदिर से एक रोष मार्च निकाला गया.काला बिल्ला लगाकर रोष मार्च में मोटरसाइकिल जुलूस नारेबाजी के साथ निकला जो तमाड़ विधायक विकास मुंडा के आवास के बाहर जाकर धरने के रूप में तब्दील हो गया.

Advertisements
Advertisements

 

ऐसोसिएशन के द्वारा रोष प्रकट करते हुए सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए राज्य में पत्रकारों के साथ हो रहे अन्याय जैसे फर्जी मामले और जानलेवा हमलों का विरोध किया गया.एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन के इस कार्यक्रम में राँची जिले के सिल्ली, मुरी,आनगड़ा,राहे,सोनाहातू,बुंडू,सरायकेला खरसंवा के आदित्यपुर, कुचाई,राजनगर,ईचागढ़ और जमशेदपुर के पत्रकारों ने भाग लिया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के झारखंड,बंगाल और बिहार प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि आए दिन हमारे पत्रकारों पर फर्जी मामले और असमाजिक तत्वों द्वारा हमले से राज्य का माहौल काफी चिन्ताजनक बन गया है.उन्होंने कहा कि राज्य में पत्रकार एक ऐसे माहौल से गुजर रहें हैं जिसमें कलम की ताकत को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून और बीमा सहित अन्य मांगों पर अगर सरकार और प्रशासन अगर जल्द निर्णय नहीं लेगा तो पत्रकार पूरे राज्य में सड़क जाम करने का काम भी करेंगे.

धरना प्रदर्शन को खत्म कराने के लिए कुछ घंटे बाद विधायक विकास सिंह मुंडा पहुँचें जहाँ उन्होने श्री भाटिया को सरकार द्वारा न्याय दिलाने का आश्वासन दिया जिसके कुछ देर बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया.श्री मुंडा को ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रविंद पांडे ने सभी उपस्थित पत्रकार साथियों के हस्ताक्षरयुक्त पत्रकार सुरक्षा कानून,बीमा,आवास,एक्रिडेशन,स्वास्थ्य सुविधा समेत 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा.

धरने का समर्थन करने सरायकेला खरसंवा जिला से पहुँचे द प्रेस क्लब सरायकेला के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने कहा कि पत्रकार गुटों में बंटने से कमजोर हो रहें हैं लेकिन कोई भी पत्रकार साथियों को कमजोर समझने की भूल न करे.वे बोले पत्रकार अगर उग्र हो गये तो सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे.

AISMJWA के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरूण मांझी ने कहा कि हमारे साथियों को समाचार संकलन करने में अब मन उत्साहित नहीं बल्कि भय महसूस होता है.उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी क‌ई बार ऐसोसिएशन ने ज्ञापन सौपकर सरकार को पत्रकारहितों के मामले में सूचित किया किंतु सरकारी पदाधिकारियों ने पत्रकारहित की मांग पर कभी दिलचस्पी ही नहीं दिखाई जो कि एक गंभीर मामला है.

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते राँची प्रमंडल सचिव दिनेश हजाम ने कहा कि राज्य में लगातार चल रहे पत्रकार प्रताड़ना के मामलों पर ऐसोसिएशन हमेशा मुखर और उग्र रहा है.उन्होने कहा कि पत्रकार साथियों की पीड़ा को सरकार तक पहुंचाने का विधायक से आश्वासन मिला है और आज फिर एक उम्मीद जगी है इसलिए हम नाउम्मीद नहीं होंगे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राँची ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रविंद पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला होना काफी दुखद बात है और अगर सरकार हो रहे ऐसे हमले को लेकर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं करेगी तो लगातार आंदोलन चलता ही रहेगा.

इनके अलावा धरना में पत्रकार नेपाल नायक,संतोष कुमार,छात्र नेता संतोष लोहरा आदि ने भी अपने विचार रखे.कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोल्हान प्रभारी पत्रकार रासबिहारी मंडल,महासचिव अजय महतो,सुमन मोदक,संतोष साव,अशोक महतो,कमलेश दूबे,जयंत सिंह,अमित दत्ता समेत सैकड़ों पत्रकार शामिल थे.

Advertisements

You missed