Spread the love

फुटबॉल केंद्र के लिए 200 बच्चों ने दिया ट्रायल…

सरायकेला: संजय मिश्रा । कुचाई प्रखण्ड में टीआरसीएससी संस्था के द्वारा संचालित स्वयं प्रोजेक्ट के द्वारा रविवार को अरुवां पंचायत के 6 से 12 साल तक के बालक, बालिका का फुटबॉल का ट्रायल लिया गया। प्रोजक्ट कोऑर्डिंनेटर साधना बिरबंशी ने बताया कि इसमें चयन बालक/बालिका को पंचायत स्तर पर कोच के माध्यम से अंडर 14 और 17 के लिए तैयार करना है। इस प्रोजक्ट का मुख्य उद्देश्य ऐसे बच्चे जिनके आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वो अपने रुचि के अनुसार आगे बढ़ नहीं पाते है,

Advertisements
Advertisements

उस बच्चों के हुनर को लोगो के सामने उजागर करना है। जिससे वो आगे चलकर जिला, राज्य और देश स्तर में खेल सके।आज के ट्रायल में मुख्य रूप से प्रोजेक्ट कोऑर्डिंटर साधना बिरबंशी, एमई कोऑर्डिंटर श्रीमंता मंडल, केस मैनेजमेंट कोऑर्डिंटर बिकाश कुमार दारोगा, पंचायत सुपरवाइजर साधूचरण महतो, रामचन्द्र सिंह मुंडा, अंबुज महतो, परमेश्वर केशरी, फुटबाल कोच के रूप में सूरज सिंह सोय, नदनीं लगूरी, गीतावती हांसदा एवं मरांगहातु पंचायत के सभी सीआरसीएफ उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed