Spread the love

25 दिवसीय वॉल हैंगिंग प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ…

 

सरायकेला: संजय मिश्रा  सरायकेला प्रखंड अंतर्गत सीनी पंचायत भवन में कौशल विकास उन्नयन योजना के तहत 25 दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट से सम्बंधित वॉल हैंगिंग का ट्रेनिंग शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें 20 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 25 दिवसीय शिविर का उद्घाटन पंचायत की मुखिया जावंत्री मुर्मू के द्वारा किया गया। मुख़्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के प्रखंड समन्वयक सुनील कुमार कुशवाहा, अल्मा मेटर संस्था के सचिव भूपेंद्र कंसारी, मुख्य प्रशिक्षक जय दास तथा सहायक प्रशिक्षक श्याम कुमार की उपस्थित सभी महिलाओं को प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी दी गई।

Advertisements
Advertisements

इस दौरान पंचायत की मुखिया जावंत्री मुर्मू ने कहा कि योजना के माध्यम से महिला सशक्तीकरण एवं स्वरोजगार को बढ़ावा दिलाने के लिए वॉल हैंगिंग एक आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण है। प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं इस उत्पाद का विक्रय कर अच्छी आमदनी कर अपना जीवन यापन बेहतर तरीके से कर पाएगी। वहीं प्रखंड समन्वयक सुनील कुमार कुशवाहा ने बताया कि कौशल विकास उन्नयन योजना के तहत महिलाओं को पंचायत स्तर में रोजगार मुहैया कराने के लिए वॉल हैंगिंग से निर्मित मूर्तियां आदि बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

साथ ही साथ उन्हें विक्रय के बाजार भी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर सीनी प्रखंड की महिलाएं, पचायत मुखिया जावंत्री मुर्मू, सरायकेला के प्रखंड समन्वयक सुनील कुमार कुशवाहा, अल्मा मेटर के भूपेंद्र कंसारी, मुख्य प्रशिक्षक जय दास एवं सहायक प्रशिक्षक श्याम कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisements