आज से चाय की चुस्की पड़ेगी महंगी; दूध के पकवान और मिठाइयां पर होगा असर
सरायकेला – बाजार में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच दूध और चाय के शौकीनों के लिए थोड़ी बुरी खबर है। मंगलवार से सुधा प्रोडक्ट के सभी प्रकार के दूधों की कीमतों में वृद्धि की गई है। इसके तहत मंगलवार से सुधा प्रोडक्ट के सभी दूध के 500 मिली में RS 1 और 1000 मिली में RS.2 की वृद्धि के साथ बड़े हुए नए कीमतों पर मिलेंगे।
बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड द्वारा झारखंड राज्य में सुधा प्रोडक्ट के बढ़े हुए कीमतों की सूची जारी कर दी गई है। इसके साथ ही पहले से ही कोरोना महामारी के साथ-साथ पेट्रोल डीजल एवं लगभग सभी चीजों में महंगाई की मार झेल रहे लोगों में दूध की बढ़ी कीमतों को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। जहां मध्यम वर्गीय परिवार वाले लोगों का कहना है कि घरों में इससे दूध से बने पकवान खाना भी अब मुहाल हो जाएगा। जबकि गरीब परिवार इससे लगभग दूरी बनाए हुए हैं। वहीं चाय के शौकीनों में दूध की बढ़ी कीमतों को लेकर तीव्र प्रतिक्रिया भी है। ऐसे लोगों का मानना है कि वर्तमान समय में चाय मिलने मिलाने और फुर्सत के क्षण व्यतीत करने का एक अच्छा माध्यम है। और ऐसी बढी कीमतों से इस पर पाबंदी जड़ने की बात बताई जा रही है।
सरायकेला के मनोज कोल्ड स्टोर के संचालक संजीव कुमार दास बताते हैं कि सामान्य दिनों में सरायकेला नगर क्षेत्र में प्रतिदिन लगभग 2000 लीटर पैकेजिंग दूध की खपत होती है। कीमतों के बढ़ने से दूध की खपत पर प्रभाव पड़ने की संभावना है। बताते चलें कि पहले से ही सरायकेला क्षेत्र में दूध की मांग सामान्य दिनों और प्रायोजन के अवसर पर विशेष रूप से रहती है। जबकि लोकल दूध की कीमतें पहले से ही आम आदमी की पहुंच से बाहर बनी हुई बताई जा रही है। इधर चाय से रोजगार को लेकर सरायकेला नगर क्षेत्र में सभी चौक चौराहा पर बड़ी संख्या में ठेलें और टी स्टॉल संचालित है। जहां चाय के शौकीनों के दिन भर जमावड़े से अच्छा रोजगार भी प्राप्त होता है। ऐसे में चाय बेचने वालों पर भी दूध की बढ़ी हुई कीमतें उनके रोजगार को प्रभावित कर सकती हैं।
ऐसे बढ़ी है दूध की कीमतें :-
टीएम 500 मिली- RS. 23.
टीएम 1000 मिली- RS .45.
एफसीएम 500 मिली- RS. 28.
एफसीएम 1000 मिली- RS. 56.
डीटीएम 500 मिली- RS. 21.
डीटीएम 1000 मिली- RS. 41.
टी स्पेशल 500 मिली- RS 22.
टी स्पेशल 1000 मिली- RS. 44.
एसएम 500 मिली- RS.25.
एसएम 1000 मिली- RS. 50.
सीएम 500 मिली- RS. 24.
सीएम 1000 मिली- RS. 47.