Spread the love

चाकुलिया के शिक्षित युवाओं ने मनाया क्रांतिकारी भगत सिंह का 117वां जयंती

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) क्रांतिकारी शहीद-ए-आज़म क्रांतिकारी भगत सिंह के 117वां जन्म जयंती के अवसर पर चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार गौशाला के समीप भगत सिंह चौक में स्थापित भगत सिंह की मूर्ति पर प्रखंड के शिक्षित युवाओं और कुछ आम जनता के द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. तत्पश्चात मौके पर सुमन पाल ने कहा कि आज दिन-प्रतिदिन कोई तरह की समस्याओं से हम सभी को गुजरना पड़ रहा है. सरकार द्वारा शिक्षा की व्यापारीकरण, बेरोजगारी, लोगों की स्वास्थ्य पर अनदेखी, भूखमरी जैसे समस्याओं को खिलाफ लड़ने के लिये हम सभी को भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, अशफ़ाकउल्ला खान जैसे नेताओं से सीख लेना चाहिए. एक तरफ जहां सरकार के नई शिक्षा नीति में बदलाव से महान क्रांतिकारियों को भुलाया जा रहा है तो दूसरे तरफ आम छात्रों नौजवान एकजुट होकर क्रांतिकारियों को याद कर रहे हैं. माल्यार्पण कार्यक्रम का संचालन बैद्यनाथ महाली ने किया. इस मौके पर जितराई मुर्मू, तापस जाना, सुदेश बारिक, निलूराम मांडी, मोहम्मद आदिल अंसारी, महेश परिहारी, सरोजीत कुमार, राकेश कुमार, देवाशीष कुमार आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed