Spread the love

425पीस बोतल और 400 लीटर अवैध नकली विदेशी शराब के साथ मुख्य आरोपी कालिया गोप सहित तीन अभियुक्त को चांडिल थाना ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, कालिया गोप का अपराधिक इतिहास चार पर जेल…

चाडिल (सुदेश कुमार) : चांडिल थान को गुप्त सूचना मिली की भादुडीह पंचायत के जारियाडीह के समीप कैनाल के रास्ते एक बंद पड़ा मकान में अवैध विदेशी नकली शराब का निर्माण कार्य किया जा रहा है । जिससे लेकर चांडिल थाना के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया और उक्त बंद पड़े मकान को घेरा बन्दी कर छापा मारी की गई जिसमें व्लैक टाईगर 375 एमएल 300 बोतल और व्लैक हॉर्स 750 एमएल 150 पीस एवं 20 लीटर जार में 20 जार यानी 400 लीटर तैयार नकली अवैध विदेशी शराब के साथ विभिन्न ब्राण्ड के लेपर को बरामद किया । साथ ही शराब निर्माण के समाग्री भारी मात्रा में बंद पड़े मकान से बरामद किया। वही प्रेस कांफ्रेस कर अनुमण्डल पदाधिकारी ने जानकारी दी की एसपी सरायकेला के निदेश पर दुर्गा पूजा को देखते हुये बड़े पैमान में पर कार्रवाही की गई ।

Advertisements
Advertisements

मौके पर पूर्व में नकली शराब बनाने मामले कई वार जेल जा चुके मुख्य आरोपी रामनाथ गोप उर्फ कालिया गोप पिता महाबीर गोप चिलगु निवासी के साथ चिलगु निवासी काली पदो गोप, भादुडीह निवासी राहुल तंतुबाई, कार्तिक कालिन्दी को मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । और चांडिल थाना में मामला दर्ज किया गया है ।

नकली शराब के मुख्य आरोपी कालिया गोप का अपराधिक इतिहास :-


रामनाथ गोप उर्फ कालिया गोप पीछले 20 वर्ष से नकली शराब के कारोबार में संलिप्त है ।जिससे लेकर चांडिल थाना और पूर्व सिंहभूम के पटमदा में मामला दर्ज है ।

1. पटमदा (पूर्वी सिंहभूम) थाना काण्ड संख्या 29/2017 दिनांक 10/09/2017 को  धारा 270/272/भा0द0वि0 47ए उत्पाद अधिनियम ।
2. चांडिल थाना काण्ड संख्या 93/2018 दिनांक 24/05/2018 को धारा 420/188/34 भा0द0वि0 47ए उत्पाद अधिनियम ।
3. चांडिल थाना काण्ड संख्या 215/2021दिनांक 21/10/2021 को धारा 188/34 भा0द0वि0 51ए अपदा प्रबंधन ।
4. चांडिल थाना काण्ड संख्या 71/2024 दिनांक 24/03/2024 को धारा 272/273/230 भा0द0वि0 47ए उत्पाद अधिनियम ।

 

Advertisements

You missed