Spread the love

चाकुलिया: स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज में झारखण्ड सरकार से मिलने वाली छात्रवृत्ति के दावेदार 103 विद्यार्थियों का जीरो बैलेंस में खोला गया खाता

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नगर पंचायत क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज में संस्थान के प्रिंसिपल तरुण कुमार मोहन्ती के अनुरोध पर केनरा बैंक साकरा ब्रांच के शाखा प्रबंधक कृष्णा मुर्मू एवं उप प्रबंधक सौरभ वर्मा के नेतृत्व में 103 (एसटी, एससी, ओबीसी) विद्यार्थियों का जीरो बैलेंस में खाता खोला गया. इस संदर्भ में संस्थान के प्राचार्य तरुण कुमार मोहन्ती ने कहा कि जिन विद्यार्थियों का खाता खोला गया है वे सभी विद्यार्थी, झारखण्ड सरकार से मिलने वाली छात्रवृत्ति के दावेदार है. यहाँ खाता खोलने से तुरंत ऑनलाइन के माध्यम से आधार लिंकिंग बैंक खाता के साथ कर दिया जा रहा हैं. इससे छात्रों को कहीं दौड़-धूप नहीं करना पड़ेगा और बिना किसी परेशानी के सभी छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति की राशि घुस जाएगी. उन्होंने कहा की छात्र-छात्राओं को संख्यान में फीस देने के लिए किसी प्रकार का असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. ज्ञात हो कि आईटीआई कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों में 80 से 85 प्रतिशत छात्र एसटी, एससी, ओबीसी वर्ग में आते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति से कमजोर है. वे सभी छात्र- छालाएं झारखण्ड सरकार के कल्याण विभाग से मिलने वाले छात्रवृत्ति पर ही निर्भर रहते हैं. प्रिंसिपल ने कहा की ऐसे में जीरो बैलेंस में छात्र-छात्राओं का आधार मोबाइल लिंकिंग के साथ खाता खुलना विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद साबित होगा. इस मौके पर संस्थान के प्रशिक्षक संजीत राउत, मनोज बेरा, पिजुस पात्र, अभिषेक कालिन्दी, नृपेन्द्र महतो, राजन पाल, शुक्का मोहत्ती आदि उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed