Spread the love

 

पोटका N H220 मार्ग पर हाता गुरुकुल आश्रम के सामने बने पुलिया मैं, बड़े-बड़े गड्ढे, और ढलाई छड़ निकल जाने से दे रहा है बड़े दुर्घटना का दावत…

जमशेदपुर /पोटका-अभिजीत सेन।

Advertisements
Advertisements

पूर्वी सिंहभूम पोटका के हाता-हल्दीपोखर N H-220 मार्क पर हाता गुरुकुल आश्रम के समीप बनें पुलिया में जगह-जगह बड़ा बड़ा गड्ढा एवं ढलाई का छड़ निकल जाने से रास्ता का स्थिति काफी जर्जर एवं बद से बत्तर बन चुका है लेकिन किसी का ध्यान नहीं हैं। आए दिन यह रास्ता दुर्घटना का घर बन चुका है, और बड़े दुर्घटना का दावत दे रहा है। पुलिया में गड्ढे के अंदर ढलाई का छड़ निकल जाने के कारण कई लोग प्रत्येक दिन दुर्घटना का शिकार बनते जा रहा है, ।

इस जर्जर पुलिया से बड़े-बड़े मलबाहक वाहन, यात्री बसे एवं छोटे-छोटे गाड़ी चलता है। क्षेत्र की लोगों को जान जोखिम में डालकर इस जज्जर पुलिया से आना जाना करना पड़ रहा है । जिसको देखते हुए स्थानीय लोगों के द्वारा जिला प्रशासन से आग्रह किया गया है कि दुर्गा पूजा देखते हुए, शीघ्र इस पुलिया में बने गड्ढे को मरम्मती कर दिया जाए ताकि आए दिन छोटे बड़े दुर्घटना टाल सके।

Advertisements

You missed