गोगो दीदी योजना का विरोध कर झामुमो महिला विरोधी रवैयै को उजागर कर रही है: डॉ गोस्वामी
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) बहरागोड़ा प्रखंड के पाटपुर पंचायत के विभिन्न गांवों का दौराभारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी ने किया. इस दौरान डॉ गोस्वामी से मिलने गांवों के चौपाल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए. डॉ गोस्वामी ने लोगों विशेषकर महिलाओं को कहा कि झामुमो गठबंधन सरकार ने राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए कोई कार्य नहीं किया. प्रत्येक महिला को चूल्हा खर्च के रुप में 2 हजार रुपए प्रति माह देने का वादा कर सरकार में आई हेमन्त सरकार ने महिलाओं को दिए अपने वादे को पूरा नहीं कर सकी. अब जब भाजपा सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना के तहत प्रति माह 2100 रूपये प्रति महिला देने का वादा कर रही है तो झामुमो नेता बौखला गये हैं. झामुमो नेताओं का गोगो दीदी योजना का विरोध करना महिला सशक्तिकरण का विरोध करना है. झामुमो चाहती ही नहीं है कि महिलायें आत्मनिर्भर हो. भाजपा गरीब, किसान, मजदूर, युवा एवं महिलाओं के उत्थान के प्रति कृतसंकल्प है. विभिन्न गांवों के बैठकों को भाजपा नेता बाप्टु साव, कमलेश साव, मिहिर दलाई तथा कविन्द्र नाथ कुंडु ने भी संबोधित किया.