Spread the love

 

11 से 17 जनवरी तक जिले में मनाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023, सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक।

Advertisements

उपायुक्त राम निवास यादव ने एलईडी जागरूकता रथ को हरी

झंडी दिखाकर किया रवाना, वीडियो के माध्यम से जिले भर में

यातायात एवं सड़क दुर्घटना से बचने हेतु दी जाएगी विभिन्न

जानकारियां…

 

साहिबगंज (रणविजय गुप्ता संथाल ब्यूरो )  आज से जिले भर में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है इसके तहत 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 मनाया जाएगा। इसी क्रम में उपायुक्त राम निवास यादव द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से एलईडी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी एवं आम जनता को यातायात के नियम बताया जाएगा।वही इस क्रम में यातायात के नियमों के विभिन्न पहलुओं जैसे हेलमेट का उपयोग, गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगाना, गति सीमा के नियमों का पालन करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल से बचने, शराब पीकर या नशे में गाड़ी ना चलाना, वाहन की फिटनेस के प्रति सचेत रहना और ध्यान पूर्वक ड्राइविंग करना आदि के प्रति जानकारियां दी जाएगी।आज जागरूकता रथ को हरी झंडी देते हुए उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि जिलेवासी यातायात के नियमों से अवगत रहें और जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग आशा करता है कि जिले वासी अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नागरिक कर्तव्य अपनाएं जिससे वह दुर्घटना से बचें और अपने परिवार जन के साथ खुशहाली से जीवन व्यतीत करें।

इस दौरान उपायुक्त के अलावे जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग डीसीएलआर जयवर्धन कुमार, रोड सेफ्टी मैनेजर एवं अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed