Spread the love

श्री श्री सनातनी पूजा समिति गेस्ट हाउस के पंडाल का विधि विधान के साथ आज उद्घाटन करेंगे डीसी एवं एसपी…

सरायकेला: संजय मिश्रा । सरायकेला के गेस्ट हाउस में श्री श्री सनातनी पूजा समिति के तत्वावधान पहली बार आयोजित की जा रही मां दुर्गा की वार्षिक पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके तहत मंगलवार को बेल वृक्ष के नीचे विधिवत बेलवरण की पूजा संपन्न कराई गई। सभी भक्तों की उपस्थिति में अयोध्या धाम से पधारे शांडिल्य पंडित पवन शास्त्री द्वारा मंत्रैच्चार के बीच बेलवरण की की पूजा संपन्न कराई गई। इस अवसर पर बतौर यजमान अशोक मिश्रा सहित दर्जनों की संख्या में भक्ति और समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

समिति के नवीन कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि बुधवार को महासप्तमी की पूजा के साथ पूजा पंडाल के पट खोल दिए जाएंगे। जिसके लिए आमंत्रण पर जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधि विधान के साथ पंडाल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही महा सप्तमी की पूजा के साथ भक्तों के लिए माता दुर्गा का दरबार खुल जाएगा। उन्होंने बताया कि विजयादशमी तक सभी धार्मिक परंपराओं और धार्मिक अनुष्ठानों का विशुद्ध सनातनी परंपरा के तहत आयोजन किया जाएगा।

Advertisements

You missed