Spread the love

स्वीफ कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन . . .

सरायकेला : संजय मिश्रा 

Advertisements
Advertisements

झारखण्ड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर सरायकेला-खरसावां जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय, सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान में गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खरसावां प्रखंड के सिमला, कुचाई प्रखंड के मरांगहातु, राजनगर प्रखंड के भरतपुर, गम्हरिया प्रखंड के दुगधा, आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत हरिजन बस्ती (वार्ड संख्या 5), टाटा स्टील गम्हरिया, RKFL समेत विभिन्न औद्योगिक संस्थान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोकतंत्र के निर्माण में मतदान की भूमिका, प्रत्येक मतदान के महत्व, मतदान की तिथि समेत विभिन्न बिन्दुओ के सम्बन्ध में जानकारी साझा कर लोगों को नैतिक मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

इस क्रम में मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने तथा अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने की अपील की गई। स्वीप के तहत जागरूकता उद्देश्य से जिला अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्र तथा बूथों पर छात्र-छात्राओं, महिला समूह की दीदियों तथा बीएलओ दीदियों के द्वारा रंगोली-चित्रहार, खेल-कूद, क्विज, मतदाता शपथ ग्रहण, बैनर पोस्टर का वितरण समेत अन्य गतिविधियों का आयोजन कर युवा एवं भावी मतदाताओं, महिला मतदाताओं, दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को नैतिक मतदान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही अपने परिवार एवं आस-पास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का अपील किया गया।

Advertisements

You missed