एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जिले ने हासिल किए पांच पदक . . .
सरायकेला :संजय मिश्रा
18वां झारखण्ड राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सरायकेला-खरसावां जिले के एथलीटों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। दो दिवसीय चैंपियनशिप का आयोजन 14 से 15 अक्टूबर को रजरप्पा, रामगढ़ जिला में हुआ।
इसकी जानकारी देते हुए जिला ओलंपिक संघ के सचिव सिकंदर महतो ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में जिला के एथलीटों ने एक स्वर्ण पदक, दो रजत पदक व दो कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे हैं। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों नारा हेस्सा ने 3000 मीटर में स्वर्ण, 5000 मीटर दौड़ में रजत पदक, पुष्कर कुमार शर्मा को ट्राईथलॉन सी में रजत पदक, आदित्य बेरा 800 मीटर में कांस्य पदक, रोहित कुमार ने 200 मीटर में कांस्य पदक, ज्योत्सना सिंह सरदार ने 3000 मीटर पैदल चाल में कांस्य पदक जीतकर जिला का नाम रोशन किया। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन सरायकेला खरसावां के अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, उपाध्यक्ष लक्षमण महतो, नित्यानंद महतो, संयुक्त सचिव करमु मण्डल, कोषाध्यक्ष विष्णु नारायण सिंह आदि ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।