Spread the love

सभी विद्यालय व महाविद्यालयों में मम्मी पापा वोट दो अभियान के तहत हुआ पत्र लेखन कार्यक्रम का आयोजन…

रामगढ़ इन्द्रजीत कुमार

Advertisements
Advertisements

आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सोमवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे से 12:00 बजे तक राज्य के सभी मध्य विद्यालय एवं उत्तर विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 6 से 12 के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने माता-पिता के नाम मतदान करने हेतु पत्र लेखन कार्यक्रम में लिया हिस्सा। इसी क्रम में रामगढ़ जिलांतर्गत सभी विद्यालय एवं महाविद्यालयों में बच्चों ने अपने-अपने माता-पिता को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 में अपना बहुमूल्य मत का प्रयोग करने को लेकर पत्र लिखा।

पत्र लेखन कार्यक्रम में बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ हिस्सा लिया साथ ही पत्र को अपने-अपने घरों में जाकर माता-पिता को पत्र देकर आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने को लेकर बच्चों द्वारा अपील भी किया गया।विधानसभा निर्वाचन 2024 में मतदान करने को लेकर बच्चों ने पत्र के माध्यम से मतदान तिथि 22- बड़कागांव, 13 नवंबर को एवं 23- रामगढ़, 20 नवंबर को अवश्य मतदान करने हेतु अनुरोध किया। इसके उपरांत संध्या 5:00 बजे से 7:00 बजे तक MummyPapaVoteDo महा अभियान में सोशल मीडिया पर लेटर के साथ शिक्षकों व विद्यार्थी के माता-पिता के द्वारा फोटो भी पोस्ट किया ।

Advertisements

You missed