Spread the love

सरायकेला विधानसभा सीट से दो प्रत्याशियों ने नाम वापस लेते हुए झामुमो प्रत्याशी को दिया नैतिक समर्थन…

सरायकेला : संजय मिश्रा : नाम वापसी के अंतिम दिन बुधवार को सरायकेला विधानसभा सीट के लिए दो प्रत्याशीयों ने चुनाव से अपना नाम वापस लेते हुए अपना नैतिक समर्थन झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली को दिया है। साथ ही सरायकेला विस सीट से झामुमो की जीत सुनिश्चित करने की बात कही है. स्थानीय हरिहर मॉल में प्रेस काँफ्रेंस आयोजित कर संपुर्ण भारत क्रांति पार्टी के सत्यनारायण हेंब्रम उर्फ सुगनाथ हेंब्रम एवं भारतीय आदिवासी पार्टी के दुर्गा लाल मुर्मू ने अपना समर्थन झामुमो प्रत्याशी को देने की बात कही है. संपुर्ण भारत क्रांति पार्टी के सुगनाथ हेंब्रम ने कहा कि सरायकेला विस में इस बार बदलाव की बयार है. सरायकेला विस के जो जनप्रतिनिधि हैं,

Advertisements
Advertisements

वे सरायकेला विस का अपेक्षित विकास नही कर सकें हैं, आज भी बूनियादी सुविधाएं जैसे सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य समस्याएं विद्यमान है। इसलिए बदलाव जरूरी है. भारतीय आदिवासी पार्टी समर्पित के दुर्गा लाल मुर्मू ने कहा कि झामुमो प्रत्याशी पर आस्था व्यक्त करते हुए अपना समर्थन दिया है और अपना नामांकन वापस लिया है. उन्होंने झामुमो प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने की बात कही. झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली ने कहा कि दोनों प्रत्याशी ने नामांकन के पश्चात अपना नाम वापस लेते हुए मुझे नैतिक समर्थन दिया है जिससे विस में संगठन और अधिक मजबुत हुआ है। साथ ही इस बार यहां झामुमो की जीत भी सुनिश्चित है. महाली ने कहा कि सरायकेला झामुमो की परंपरागत सीट रही है। इस बार भी यहां झामुमो की जीत होगी और राज्य में हेमंत सोरेन की बहुमत वाली सरकार बनेगी. मौके पर पुर्व मुखिया संजय होनहागा, पुर्व मुखिया वीरेंद्र केराई, हरि लोहर, नगर अध्यक्ष शंभु आचार्य, राजेश मुंडरी के अलावे काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.

Advertisements

You missed