पाकुड़ (सुमित भगत) पाकुड़ एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थानों को आईपीएल में चल रहे सट्टाबाजी के विरोद्ध में एक विशेष अभियान नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में चलाया गया । आइपीएल की चल रही सट्टेबाजी को लेकर शुक्रवार देर शाम को जिला मुख्यालय के अर्न्तगत कई होटलांे व लॉज में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान होटल के कमरांे में ठहरने वाले के लोगों के मोबाइल के साथ लैपटॉप की भी जांच पुलिस द्वारा किया गया। वही अचानक पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी से होटल में मौजूद लोगांे के मोबाइल और लैपटॉप की जांच एवं आइपीएल सट्टेबाजी को लेकर पुछताछ की गयी। हालांकि की गयी छापेमारी के दौरान पुलिस को सट्टेबाजी से संबंधित कोई सबुत पुलिस को किसी प्रकार की सबूत हाथ लगी । प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के कुछ होटलों में सट्टाबाजी होने की खबर फैला दी गयी। पुलिस सुचना मिलते ही हरकत में आयी लेकिन छापेमारी अभियान के बाद खाली हाथ लौटना पड़ा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के सिंधीपाड़ा, मद्यपाड़ा, तांतीपाड़ा, कालिकापुर, बिरसा चौक, शहरकोल, मारवाड़ी टोला एवं रेलवे फाटक के अलावे ग्रामीण इलाको के चाय एवं पान की दुकानो में मोबाइल के जरीये सट्टेबाज आइपीएल खेल में हार और जीत को लेकर सट्टा लगाने का काम आज भी जोरशोर से चल रहा है। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन जिला मुख्यालय में मोटरसाइकिल से भ्रमण कर जुआ, लॉटरी, सट्टा एवं नशीले पदार्थाे के सेवन एवं संचालित अवैध गतिविधियों के स्थल का भम्रण का किया था।उधर अचानक की गई छापेमारी में होटल में ठहरे वाले लोग व होटल मालिकों में खलबली मची है।
Related posts:
Saraikela भाजपा के बुथ सशक्तिकरण अभियान के तहत दो विधानसभाओं की संयुक्त कार्यशाला का हुआ आयोजन; कें...
Chandil : मनजीत ढाबा और जगजीत होटल के द्वारा संयुक्त रूप से कांदबेड़ा मूर्मू चौक सिंखों के पांचवें गु...
SARAIKELA NEWS : शिक्षक देंगे मध्याह्न भोजन में खर्च का ब्योरा कुकिंग कॉस्ट की राशि जाएगी सीधे भेंडर...
