धालभूमगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में की चुनावी सभा, कहा- हम चुनाव हेमंत बाबू को हटाने के लिए नहीं, बल्कि परिवर्तन लाने के लिए लड़ रहे है
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) धालभूमगढ़ के नरसिंहगढ़ हाट मैदान में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ग्रामीण, भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इस दौरान सभा स्थल पर जोश और उत्साह का माहौल देखा गया.
लोगो ने लगाई बोली: कमीशन खोर सरकार.. आर नाई दरकार..
इस अवसर पर बहरागोड़ा विधानसभा के समाजसेवी सह संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने भाजपा के केन्द्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर धालभूमगढ़ में आयोजित भाजपा का विजय संकल्प यात्रा में देश के गृह मंत्री अमित शाह के सामने भाजपा में शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री सरायकेला के भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन ने डॉ संजय गिरी को माला पहनकर पार्टी में शामिल कराया.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रंकिणी माता को प्रणाम करते हुए सभी को सोहराय पर्व और भाई दूज की बधाई दी. इसके बाद उन्होंने वीर शहीदों को नमन करते हुए संबोधन की शुरुआत की. अमित शाह ने कहा कि भाजपा झारखंड में हेमंत बाबू को हटाने के लिए नहीं, बल्कि राज्य में परिवर्तन लाने के लिए चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि गरीबों का पैसा हड़पने वाली हेमंत सरकार को बदलने की जरूरत है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेताओं के पास से 300-350 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं, जो गरीबों का पैसा है. उन्होंने कहा कि दिग्गज आदिवासी नेता चंपाई सोरेन ने झारखंड की बदलती डेमोग्राफी और राज्य में हो रही लूटपाट का विरोध किया, तो उन्हें अपमानित कर मंत्रिमंडल से हटा दिया गया. अमित शाह ने कहा कि झारखंड का असली दर्द भाजपा ही समझ सकती है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन अब तक किसी को नौकरियां नहीं मिलीं. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को भाजपा जेल में डालने का काम करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में कई योजनाएं लागू की हैं. क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए अगर भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन, बाबूलाल सोरेन, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी की जीत होती है, तो हर घर में नल से जल पहुंचाने का कार्य भाजपा सरकार करेगी. बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोकने के लिए परिवर्तन लाना जरूरी है. कमल फूल की सरकार बना तो एक एक घुसपैठियों को चुन चुन कर निकाल फेकेंगे. बीजेपी सरकार संथाल परगना में रोटी, बेटी और माटी को बचाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बना तो पेपर लीक वाले को उल्टा लटकाने का काम करेंगे. धान का एक एक देना किसानों को 3100 रूपया क्विंटल भाजपा सरकार देगी. उन्होंने कहा कि ऐसा शक्त कानून लायेंगे कि आदिवासियों की जमीन कोई नहीं हड़प सकती है और हड़पी गयी जमीन वापस की जायेगी. 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के दिन भगवान बिरसा मुंडा की याद में आदिवासी गौरव वर्ष मानने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी. जेएमएम ने नक्सलियों को खुली छूट दी थी लेकिन हमारी सरकार ने नक्सलवाद को खत्म करने का काम किया था. झारखंड में यूसीसी जरूर आएगी और आदिवासियों का सुरक्षा का काम मोदी सरकार करेगी. कमल फूल की सरकार बना तो हर माताओं ओर बहनों के खाते में 2100 रुपया देने का काम करेगी. 500 रूपया में गैस और साल में दो सिलेंडर फ्री में देने का काम करेगी. युवाओं को हर महीना 2000 रुपया बेरोजगारी भत्ता देने का काम करेगी. हर गरीब को 10 लाख का इलाज फ्री होगा. 10 नए सरकारी मेडिकल, मुखियाओं का वेतन 5000 बढ़ाएंगे, नल जल योजना, 2500 रूपया का पेंशन विधवाओं को दिया जाएगा. भाजपा का सरकार बना जो झारखंड से पलायन बंद हो जायगा. उन्होंने कहा कि पांच साल में ऐसा झारखंड बनाया जायेगा, जिससे किसी को मजदूरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उद्योगों को लाकर रोजगार बढ़ाया जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड भाषाओं हो, मुंडारी, कुड़ूख, करमाली, सादरी को स्कूलों और शैक्षणिक संस्थाओं में लागू किया जायेगा. अमित शाह ने कहा, आदिवासी भाषा का व्याकरण और शब्दकोष भी तैयार किया जायेगा. इन सभी भाषाओं को आठवीं अनुसूची में समाहित करने का प्रयास किया जायेगा.
इस विजय संकल्प सभा में पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला के भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन, बहरागोड़ा विधानसभा के प्रत्याशी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, घाटशिला विधानसभा के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.
इस मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, पद्मश्री जमुना टुडू, जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव, प्रेस प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, नंदजी प्रसाद, साधन मल्लिक, अभय सिंह, आदित्य साव, दिनेश साव, शंभू नाथ मल्लिक, राजकुमार कर, दिनेश सिंह, जगन्नाथ महतो, चंदन महतो, सतदल महतो, रघुनाथ दास, गौरी शंकर महतो, दुर्गा गिरी, शक्ति सिंह मुंडा, रंजीत बाला आदि उपस्थित थे.